Godda News: उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर सिकटिया का औचक निरीक्षण किया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 09.04.2021 को उपायुक्त भोर सिंह यादव ने पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटीया कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कोरोना से बचाव के लिए यहां संक्रमित व्यक्तियों के उपचार, जांच, बेड, रखरखाव, साफ-सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं की जांच की। इस दौरान कोविड -19 के संक्रमित मरीजों का इलाज करनेवाले चिकित्सकों और सफाईकर्मियों आदि की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ सफाई सहित अन्य चीजों की व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और आवासन का बेहतर इंतजाम करने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त ने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सहित अन्य चीजों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। साथ ही मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन मुहैया कराने का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया गया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन के साथ इन तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य सुविधा के साथ भोजन, जलपान, पेयजल शौचालय एवं बिजली को लेकर भी उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ताकि वहां पर रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर सिकटिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  ऋतुराज, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व पदाधिकारी गण मौजूद रहें।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें