Dhoraiya News: भीषण अग्निकांड में दो बच्चे की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल

 बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में आज दोपहर एक व्यक्ति के घर में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस समय आग लगी उस समय बच्चे घर में ही मौजूद थे और खेल कूद रहे थे। 



अचानक तेजी से आग फैलने लगी और आग की चपेट में आकर बच्चे फस गए। लोगों ने घर से धुआं उठता देखा तो लोग घर की तरफ तेजी से दौड़े किंतु जब तक लोग वहां पहुंच पाते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग की आगोश में तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जाता है कि आग में अधिक झुलस जाने के कारण दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक डेढ़ वर्षीय बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में सनहौला अस्पताल लाया गया उसकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि जिस वक्त आग लगी उस समय घर के मालिक बुदो दास और उसकी पत्नी खेतों में काम करने गए थे। मृतक ने दो सगी बहनों में 6 वर्षीय चांदनी कुमारी और 5 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी थी। जबकि डेढ़ वर्षीय बालक ओम कुमार गंभीर रूप से जख्मी है जो फिलहाल इलाजरत है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें