Chandan News: सी एच सी चांदन परिसर में आशा कार्यकर्ता की संदेहात्मक मौत पर शोक सभा आयोजित परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समुदाय स्वास्थ्य केंद्र चांदन के सभागार कक्ष में आशा दिवस के दौरान 1 मिनट का मौन धारण कर शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों आशा कार्यकर्ता एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी केयर इंडिया जीएनएम वगैरह आशा कार्यकर्ता पूनम मरांडी की मौत पर दुख व्यक्त किए। बताते चलें कि नावाडीह उपकेंद्र एवं भैरोगंज धराहरा आंगनवाड़ी सेक्टर 50 की 

आशा कार्यकर्ता पूनम मरांडी पति स्वर्गीय गोविंद मुर्मू ग्राम मेहियासिमर पंचायत उत्तरी बारने की सन्देहास्पद स्थिति में गुरुवार 15 अप्रैल को अचानक मौत हो गई थी। ग्रामीण सुनेलाल मुर्मू के अनुसार आशा पूनम मरंडी की विगत कई दिनों से अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वैक्सीनेशन का कार्य में सहयोग कर रही थी। इसी दौरान अचानक 2 दिन से माथा दर्द होने लगी। हालत बिगड़ता देख परिजनों ने इलाज हेतु कटोरिया रेफरल 

अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। और अस्पताल प्रबंधन ने बगैर कोविड-19 की जांच किए परिजनों को सौंप दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ्य महकमे में हलचल पैदा हो गई जिसका आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शोक दिवस मनाया गया इस मौके पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एके सिन्हा यूनिसेफ बीएम पंकज झा केयर इंडिया के उदय कुमार जीएनएम प्रियंका कुमारी एवं दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी क्रम में मृत आशा कार्यकर्ता पूनम मरांडी के 

परिजनों एवं पुत्र कृष्णा मुर्मू के द्वारा आज 11:00 बजे के करीब ग्रामीणों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिए गए। इस संबंध में पुत्र कृष्णा उन्होंने बताया कि मेरा पिता की साया पहले ही उठ चुके थे और आज मेरी मां हम भाई बहन को अनाथ छोड़ वह भी चल बसी अब मैं बेसहारा महसूस कर रहा हूं अब मेरा जीवन ज्ञापन कैसे होगा छोटी बहन प्रमिला कुमारी एवं शर्मिला कुमारी को कौन पढ़ाएंगे और कैसे वियाहेंगे इत्यादि जहां अंतिम संस्कार के स्थान पर दर्जनों महिला-पुरुष आदिवासी बहुल के लोग उपस्थित थे। 


उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें