Chandan News : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को दिए कड़े निर्देश जल्द पूरी करें प्रधानमंत्री आवास

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वार्णे पंचायत अंतर्गत 5 नंबर वार्ड सिद्धूडिह गांव के मध्य विद्यालय सिद्धूडीह के प्रांगण में चांदन मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के अध्यक्षता में चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर के द्वारा बैठक की गई बैठक के 

दौरान वीडियो दुर्गा शंकर ने बताया कि गरीबों को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभान्वितों के द्वारा आवास नहीं बनाए जाने की मामला प्रकाश में आया था। जिसे देखते हुए आज प्रधानमंत्री आवास लाभुकों को निर्देश दिया जाता है की जल्द से जल्द अपने आवास बनाकर 

योजना को पूर्ण कर ले अन्यथा जिन लाभुकों ने आज तक आवास कार्य में ढलाई तक नहीं किए हैं, उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ में वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर  18 परसेंट ब्याज दर के साथ रिकवरी करते हुए मुकदमा दायर किया जाएगा। जिन लाभुकों के द्वारा प्रथम किस्त का पैसे निकाल कर खर्च कर दिए अथवा आवास कार्य में 


शिथिलता बनाए हुए थे, उन्हें नोटिस दिया गया। जिनमें मुख्य रुप से ग्रामीण विमली देवी, पति जानकी तांती, पार्वती देवी, पिंकी देवी, टुलिया देवी, प्रमिला देवी, मनोरमा देवी, सुनीता देवी, बासुदेव पुजार इत्यादि के साथ दर्जनों लाभुक शामिल है। इस मौके पर वार्ड सदस्य शिल्पा देवी आवास सहायक पूरन पंडित वह ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रविंद्र कुमार मंडल के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें