Bounsi News : बौंसी थाना एवं प्रखंड में अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर लगाया गया रोक

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी प्रखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का डर अब प्रखंड के सभी कार्यालयों में देखा जा रहा है। सरकारी कामकाज पर भी अब इसका गहरा असर पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए कार्यालयों में तैयारियां कर ली गई है। विगत 2 दिनों से प्रखंड के कार्यालय का मुख्य द्वार बंद करा दिया गया है। कर्मियों की संख्या कार्यालय में नियंत्रित कर दी गई है। बहुत ही जरूरी 

काम को लेकर आने जाने वाले लोगों को ही कार्यालय में प्रवेश कराया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि, अभी कार्यालय आने की अनुमति सिर्फ एक तिहाई कर्मचारियों को ही है। सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक ही कार्य कराया जा रहा है। जानकारी हो कि, प्रखंड परिसर का एक कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुका है। आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ भाड़ आम दिनों की अपेक्षा कम दिख रही है। वहीं दूसरी ओर थाना परिसर में भी थानाध्यक्ष के निर्देश पर अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। फरियाद लेकर आने 

वाले लोगों को थाना परिसर के प्रवेश द्वार पर ही रोक कर संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं और दूर से ही थानाध्यक्ष के साथ पुलिस पदाधिकारी उनकी समस्या को सुन रहे हैं। यहां तक कि आवेदनों को भी थाना कार्यालय के बाहर एक कार्टून में जमा लिया जा रहा है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि, प्रवेश द्वार के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है एवं वहां पर ही लोगों की शिकायत सुनी जा रही है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें