Bhagalpur News:गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने निभाया अपना वादा, 8 अप्रैल को हमसफर एक्सप्रेस नवनिर्मित गोड्डा रेलवे स्टेशन से आनंद विहार के लिए होगी रवाना


ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर-किऊल जंक्शन के रास्ते गोड्डा से आनंद विहार को जाने वाली हमसफर की रैक को बुधवार को भागलपुर से गोड्डा के रवाना किया जाएगा। 8 अप्रैल को हमसफर एक्सप्रेस नवनिर्मित गोड्डा रेलवे स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी। स्टेशन प्रबंधक एस कुमार ने बताया कि रैक मेनटेनेंस कर दिया गया है। बुधवार को ट्रेन को गोड्डा के लिए रवाना किया जाएगा। जहां 8 अप्रैल को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, डीआरएम यतीन्द्र कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेगें।

मालदा रेल मंडल की पहली हमसफर एक्सप्रेस के चलने से यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस का एहसास होगा। एलएचबी रैक से चलने वाली इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे। स्लीपर और एसी कोच रहेंगे। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल पूर्व बिहार की महत्वपूर्ण ट्रेन है। जो प्रतिदिन फुल रहती है। इसके बाद हमसफर एक्सप्रेस दूसरी महत्वपूर्ण ट्रेन के रूप में साबित होगी। दिल्ली के लिए यहां से प्रतिदिन रात में सीधी ट्रेन फरक्का एक्सप्रेस ही है। ऐसे में गोड्डा से वाया भागलपुर हमसफर के चलने से यात्रियों को फायदा होगा। हमसफर एक्सप्रेस का गोड्डा-भागलपुर के बीच पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, बाराहाट और मंदारहिल स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। हालांकि, अभी हमसफर एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें