Banka News: कोरोना संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों में संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए आवश्यक निर्देश

 ग्राम समाचार, बांका। प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना के द्वारा (कोविद-19) पाॅजिटिव केस पाये जाने पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन गठित करने एवं शत-प्रतिशत जाँच करने का निदेश दिया गया है। उपरोक्त निदेश के आलोक में कोराना वायरस (कोविद-19) को रोकने के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय /स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में कोरोना संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों में संक्रमण से बचाव हेतु निम्नलिखित निदेश दिये गयेे है:-



स्वास्थ्य विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान से निर्धारित दूरी/परिधि के मापदण्ड के आधार पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।


माईक्रो कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक गतिविधियाँ अनुमान्य होगी।

माईक्रो कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों पर आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।


 चिकित्सा व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की अनुमति होगी और न ही किसी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जायेगी।


कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् बांका/संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी /थानाध्यक्ष माईक्रो कंटेनमेंट जोन की पूर्ण घोराबंदी कराकर आवागमन पूर्णतः बंद कराना सुनिश्चित करेंगे।


यदि किसी व्यक्ति के द्वारा माईक्रो कंटेनमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।


कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, बांका /संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचल अधिकारी /प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान एवं उसके आसपास के जगहों को लगातार सैनेटाइज कराना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्र में लगातार उपस्थित रहकर संपर्क में आने वाले घरों का सैनेटाइज संबंधी सभी गतिविधयों का अनुश्रवण करेंगे।


माईक्रो कंटेनमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों की Contact Tracing  एवं  RTPCR जाँच करायी जायेगी। इस कार्य हेतु संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद,बांका/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा हाउस-टू-हाउस सर्विलांस के लिए सर्विलांस टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे।


संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी किसी भी लक्षण-युक्त व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन/Isolation में स्थानांतरित करना सुनिश्चित करेंगे।


कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् , बांका /संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे तथा उन्हें निदेशित करेंगे कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन से संक्रमित परिवारों के सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की नियमित जाँच कराते हुए विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन संकलित करते हुए जिला आपदा प्रबंधन शाखा, बांका/सिविल सर्जन, बांका को भेजना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बांका/ संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी /थाना अध्यक्ष/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माईक्रो कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले सभी घरों में प्रतिदिन कोविड संक्रमण के लक्षण वाले रोगियों के संबंध में सूचना प्राप्त कर समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें