ग्राम समाचार, ठाकुरगंगटी ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रखंड क्षेत्र में रविवार व सोमवार को होली के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय का सब-ए-बरात पर्व को ले ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में जागरूकता फैलाई।थाना क्षेत्र के पंजराडीह मार्ग,पकसो खरखोदिया मार्ग, कजरैल तेतरिया माल मार्ग, सिरसा मोड़ मार्ग, समदा फुलबड़िया मार्ग आदि जगहों व चौक चौराहों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया।बताया कि होली के दौरान हुड़दंगियो पर नजर रहेगी अगर किसी प्रकार का कोई व्यक्ति होली के दौरान हुड़दंग मचाते हैं और उसे चिन्हित किया जाता है। प्रमाणित हो जाएगा कि संबंधित व्यक्ति हुड़दंग मचा रहे हैं। तो वैसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है ।बताया कि जबरन किसी को रंग नहीं लगाएं अबीर गुलाल सहर्ष पूर्व खेलें परंपरा के अनुसार बड़ों को पैर में अभी डाल कर आशीर्वाद ले वही छोटे को माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद दें। साथ ही साथ अपने घर में ही पुआ,पूड़ी,पकवान आदि का लुफ्त उठावे।शराब पर पूर्ण पाबंदी लगा दिया गया है। किसी भी चौक चौराहे पर भीड़ नहीं लगावे क्योंकि धारा 144 लगा दिया गया है।शारीरिक दूरी और मास्क,सेनीटाइजर का भी निरंतर लगातार उपयोग करते रहना है। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी फुलेश्वर प्रसाद सिंह,सहायक नागेंद्र कुमार गौड़, रफीक आलम, गजेश कुमार,सहित थाना के सभी पुलिसकर्मी,ग्रामीण पुलिस शामिल थे|
अमन राज के सौजन्य से:-

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें