रेवाड़ी में बीच बाजार में सोमवार सुबह हुई गुंडागर्दी की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर किसी का कलेजा डर से दहल जायेगा। सीसीटीवी की यह तस्वीरें रेवाड़ी के व्यस्त बाजार बल्लूवाडा की है जहाँ दुकान पर कब्ज़े को लेकर आमने सामने के दुकानदारों में पुराना विवाद चला आ रहा था विवाद इतना बढ़ गया कि इसने आज विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद आज सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दुकानदार पर बीच बाजार में तेज धार हथियार और लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में बीच बचाव करने आये राहगीरों को भी बदमाशों ने नहीं बख्सा और उन पर भी लाठी डंडो से हमला कर वहां से भगा दिया। बारह हज़ारी के पास सरेराह गुंडागर्दी का यह नंगा नाच आधे घंटे तक जारी रहा। बदमाशों ने बाजार में न केवल जमकर उत्पात मचाया बल्कि आसपास के व्यापारियों को भी मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद बाजार के दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया और डरे सहमे व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया गया हालाँकि बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद बाजार खोल दिया गया। शहर थाना प्रभारी संजय कुमार सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. लेकिन सवाल यह है कि क्या बदमाशों को पुलिस और कानून का जरा भी खौफ नहीं है जो इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है। अगर कोई पुराना विवाद था तो से उसे कोर्ट या पुलिस या फिर आपस में बैठकर सुलझाया जा सकता था किसी की जान लेने और कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत इन्हे किसने दी। हमला करने वाले तीन लोग आपस में चाचा भतीजे बताये गए है जबकि हमले में घायल दोनों व्यक्ति आपस में भाई बताये गए है जिन्हे उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों के ब्यान दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं.

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें