Rewari News : बड़ा लक्ष्य-बड़ी चुनोतियां-बड़ी चुनोतियां-बड़ी सफलता जिद करो दुनिया बदलो



हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में सामाजिक जागरूकता का कार्यक्रम ‘‘छूलों आसमान को’’ का आयोजन सेक्टर-1 श्याम बाबा के मंदिर के प्रांगण में किया गया। श्री श्याम दिवाना मंडल के नवनीत सोनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्यातिथि आशियाना फाउंडेशन की उपाध्यक्षा सुमन चैहान, भाजपा जिला महिला मोर्चा की महासचिव नीरू भारद्वाज व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि जैसे एक शिशु जब चलना सीखता है तो वो अनेकों बार गिरता है लेकिन वो हर बार उठकर खड़ा होता है और चलने का प्रयास करता है-एक दिन वही बच्चा उन्ही नन्हें कदमों से जीवन के पथ पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ जाता है। यही चुनोतियां ही जीवन में बड़ी सफलता का कारण बनती हैं। संस्था के सहसंयोजक परवीन ठाकुर, भाजपा महिला प्रधान दीपा भारद्वाज, समाजसेविका कमल मखीजा, शिक्षाविद स्वीटी चैहान ने कहा कि जीवन में बड़ा लक्ष्य रखें, उसके लिए एकाग्रचित होकर परिश्रम करें। संघर्ष के बाद मिली सफलता का आनंद चिरस्थायी होता है। टोरस एजुकेशन के निर्देशक बलबीर अग्रवाल, शिक्षाविद् डा. रेखा गर्ग ने कहा कि यदि आप एक बार दृढ संकल्प कर लें कि जीवन में सफलता सुख और विजय श्री को पाना है तो आप निश्चय ही उन्हें पाकर रहेंगे। कार्यक्रम में सभी ने ‘‘बम बम भोले-मस्ती में डोले’’ गीत पर नृत्य का भरपूर आनंद लिया। लाफ्टर थेरेपी पर जमकर ठहाके लगाये। प्रभु के ध्यान का अभ्यास किया गया। उल्लेखनीय सेवा कार्यो के लिये पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा, शिक्षाविद नम्रता सचदेवा, पार्षद राजेंद्र सिंहल, आशु आहुजा, त्रिभुवन भटनाकर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संस्था की प्रधान शशी जुनेजा व अशोक जुनेजा की शादी की वर्षगांठ पर सभी ने उन्हें शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में मुख्यतः परवीन गुप्ता, लोकेश भारद्वाज, सोनिया कपूर, पूर्वांशी, ओजस्वी, प्रीति, राजेंद्र गेरा, कपिल कपूर, त्रिलोक चावला, किशोरी नंदवानी, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव, मधु गुप्ता, मदन लाल बत्रा, सुनीता नंदवानी, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, भारत चैधरी, प्रमोद जाजोरिया, सूर्या, मोनू गर्ग, हरिओम गुप्ता, पूनम सचदेवा, सतपाल भारती, नितेश गर्ग, कंचन अधलखा, आलिया अधलखा, रामकुमार लखेरा, परमानंद वसु, सिमरन व साथियों ने सहयोग किया। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें