रेवाडी। पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि रेवाडी में अपराधियों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे हैं। आज भी बारा हजारी में प्रताप डेरी के पास दुकानदार पर कुल्हाडी व लाठी-डंडो से कुछ लोगों ने हम्ला कर दिया। जिसकी मैं कडी शब्दों में निंदा करता हं। मामला चाहे कुछ भी लेकिन हिंसा किसी भी चीज का समाधान नही है। पूर्व मंत्री पीडितों से मिलने ट्रामा सेंटर भी पंहूचे, वहां पर उन्होंने सारी जानकारी लेकर पुलिस अधिक्षक से बात की और कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाए।

कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि कविराज और नरोतम सैनी दोनों से मैं मिला हूं। दोनों को गंभीर चोट आई हैं। इस वारदात को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। यहां बाजार में व्यापारियों ने दुकान भी बंद कर दी थी, क्योंकि व्यापारियों में दहशत का माहौल है। इसलिए पुलिस प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि रेवाडी पर हो रहे अपराधों पर लगाम कैसे लगे। इस प्रकार की दिन दहाडे की वारदात होने से पता चलता है कि सुरक्षा में कितनी बडी चूक हो रही है। अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ ही नही है। मैंने पहले भी कहा है कि पुलिस को पीसीआर की गस्त बढानी चाहिए और शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए।
रेवाडी। भिवाडी से धारूहेडा में आने वाले दूषित पानी को लेकर पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि इस समस्या के समाधान के प्रति सरकार और प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते लोगों का आक्रोश पनप रहा है। यहां के स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से लेकर आला अधिकारियों तक अपनी गुहार लगाई है, लेकिन समस्या जस की तस है। श्री यादव ने कहा कि भिवाडी से आने वाले फैक्ट्रियों के केमिकलयुक्त पानी से न केवल धारूहेडा में भूमिगत जल खराब हो रहा है बल्कि पानी के सडकों पर खडा रहने से सडकें भी श्रतिग्रस्त हो रही हैं। इसके चलते यहां पर आए दिन हादसे होते हैं जिनमें लोगों को जान-माल का नुक्सान उठाना पडता है, दुर्घटना के चलते यहां कई लोगों की जान भी चली गई हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले दूषित पानी से धारूहेडा की धरती, हवा और पानी जहरीला हो रहा है। यहां पर बने अंबेडकर पार्क की सारी दिवार गिर गई, हाउसिंग बोर्ड में पानी भर जाता है। केमिकल युक्त पानी से लोगों को एलर्जी होने लग गई है, यह अति गंभीर विषय है। इसलिए भिवाडी से आने वाले पानी को जल्द से जल्द रोका जाए, ताकि लोगों को होने वाली समस्याओं का सामना न करना पडें।
कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि विपक्ष में होने के नाते विधायक चिरंजीव राव आगामी विधानसभा सत्र में पानी की इस समस्या को विधानसभा में भी उठाएगें। चिरंजीव राव ने दूषित पानी को लेकर विधानसभा में प्रश्र लगाया हुआ है और इसी सत्र में ध्यान आकषर्ण प्रस्ताव भी लेकर आएगें। श्री यादव ने कहा कि स्थानीय लोगों ने मानवाधिकार आयोग में भी इसकी शिकायत दी थी और मानवाधिकार आयोग ने भी प्रशासन से विस्तृत रिर्पोट तलब कि है। बावजूद इसके समस्या का समाधान नही हो रहा है, इन बातों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार जन समस्याओं के प्रति कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के जब पानी सर के उपर चला गया तो उन्होंने मजबूरन एन एच से भिवाडी जाने वाले रोड के सुभाष चौक पर जाम भी लगाया। लेकिन सरकार इस जाम को हल्के में न लें, यदि सरकार ने दूषित पानी की समस्या का समाधान जल्द नही किया तो मजबूरन लोगों को आंदोलन की राह पकडनी पडेगी।
Editor -
राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें