Rewari News : सेक्टर-1 मे लावण्या फॉउंडेशन की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज देश में कौन नहीं जानता है। उन्हीं की याद में 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) के संवेदना अभियान के तहत पूरे देश मे रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविरों का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा किया गया।



इसी कड़ी में रेवाड़ी में लावण्या फॉउंडेशन के तत्वावधान में सेक्टर-1 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों का नमन किया। शिविर में उप सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
मुख्यातिथि डॉ अशोक कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान की बहुत महत्वता है। हम सभी स्वस्थ व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की वजह से हम किसी की जिंदगी बचा सकें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जहां शरीर में खून का सर्कुलेशन ठीक रहता है, वहीं जरूरतमंदों की आवश्यकता पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि लावण्या फाउंडेशन रेवाड़ी द्वारा रक्तदान का आयोजन करना सराहनीय कदम है।
 शिविर की अध्यक्षता कर रहे लावण्या फाउंडेशन के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि 23 मार्च 1931 को हिदुस्तान के सपूत भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को लाहौर जेल मे फांसी दी गई थी। भगत सिंह की आयु उस वक्त मात्र 23 वर्ष थी। उन महान देशभक्तों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
इन्होन किया रक्तदानः-
रोहित बतरा, अशोक कुमार, योगेन्द्र, चाहत यादव, दीपक कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार, रविन्द्र यादव, आद्वित्य डाटा, मनिष कुमार, सतबीर सिहं, संदीप सिहं, करण सैनी, डा0 आर.के. जागरा, नवीन, डा0 अंकुर खेर, राजेन्द्र, महाबीर सिहं, दीपक कुमार, मनीष, आशिष, विवेक यादव, उत्तम सिहं, धुव्र गेरा, इन्द्रजीत, गौरव बतरा, पवन सोमाणी, जितेन्द्र यादव, प्रवीण, मोहित यादव, रोहित, सौरभ सैनी, हर्ष, राजबीर सिहं, विरेन्द्र सिहं, मंयक सैनी, रोहित सैनी, मनोज शर्मा, निपुर्ण जैन, सन्दीप कुमार, संजय सिहं, पवन कुमार, पंकज, अनिल वर्मा, प्रवीण, मुकेश कुमार, सतीश आदि ने रक्तदान किया।
इस मौके पर सभी ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर डाटा ग्रुप बावल से संजय डाटा, झम्मन िंसह सैनी, ललित, प्राशी, दीप्ती, शोभा तिवाडी, अंजली, संगीता,नैंशी, हेमा गुप्ता, श्रेया गुप्ता अभिषेक शर्मा, रेणु शर्मा आदि ने रक्तदान मे सहयोग दिया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें