Rewari News : 01 अप्रैल से प्रदेश की मंडियों में रबी की फसल की सरकारी खरीद शुरू होगी : DC

रेवाड़ी, 31 मार्च। एक अप्रैल से जिला की तीनों मण्डियां नामत: रेवाड़ी, कोसली व बावल में गेहूं की सरकारी खरीद का कार्य शुरू हो जाएगा। इस संदर्भ में आज उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला सचिवालय में खरीद से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली।



डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि फसल के लिए अतिरिक्त स्पेस की आवश्यकता है तो उसे समय रहते जगह निर्धारित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से शुरू होने वाली फसली खरीद के तहत मंडियों में व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ मजदूरों की उपलब्धता, धर्म कांटा, बारदाना और सिलाई मशीन आदि की उचित व्यवस्था हो। यशेन्द्र सिंह ने खरीद ऐजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों से फसलों का समय पर उठान सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कहा कि मंडियों पर परिवहन की व्यापक व्यवस्था हो और यदि कोई ट्रांसपोर्टर 48 घंटों के भीतर फसल का उठान करने में विफल रहता है, तो अन्य वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था कर फसल का उठान सुनिश्चित करें, ताकि आढ़तियों और किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने यह भी कहा हकि यदि ट्रांसपोर्टर 48 घंटों में फसल उठाने में नाकाम रहता है तो उस पर पैनेलिटी भी लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की खरीद प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार ने किसानों के खातों में सीधे शत-प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के मद्देनजर खरीद कार्यों में लगे लोगों के स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए पहले की तरह पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खरीद केंद्र पर कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने मार्किट कमेटी के सचिवों को निर्देश दिए कि मंडियों में बिजली, पानी व सफाई की व्यवस्था सही ढ़ंग से हो।
इस अवसर पर एडीसी राहुल हुडडा, डीआरओ विजय यादव, डीएफएससी अशोक रावत, मार्किट कमेटी के सचिव सत्य प्रकाश, डीएम हैफेड संतराम, उपमंडल कृषि अधिकारी दीपक, एफसीआई मैनेजर मुना लाल भी मौजूद रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें