Pathargama News: एक दिवसीय खेलकूद का आयोजन




ग्राम समाचार, पथरगामा:-  नेहरू युवा क्लब गोड्डा के तत्वाधान में पिपरा हरियाली मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि खेल का आयोजन किया गयाl खेल का उद्घाटन समाजसेवी अमित कुमार भगत के हाथों फीता काटकर किया गया वही अमित कुमार भगत ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किया साथ ही कहा कि आप देश के भविष्य हो, खेल को मन लगाकर खेलो तभी जीत हो सकती हैl कबड्डी का फाइनल मैच पिपरा और केरवार टीम के बीच खेला गया और केरवार की टीम ने जीत हासिल की, वही फुटबॉल मैच राँगाटांड़ और बखड्डा टीम के बीच खेला गया जिसमें बखड्डा ने जीत अपने नाम किया l 400 मीटर की दौड़ में राजीव किस्कू ने प्रथम स्थान हासिल की तो गणेश ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और अरविंद टुडू ने तीसरा स्थान हासिल किया l नेहरू युवा केंद्र की ओर से सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवम मेडल देकर पुरस्कृत किया गया l मौके पर दीपक दास, रीता देवी, मुनीलाल मास्टर, सिकंदर महतो ,करण सोरेन आदि मौजूद थे l

-:अमन राज, पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें