ग्राम समाचार, पथरगामा:- आज शनिवार दोपहर 2:00 बजे अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने कसियातरी रोड से लगभग 700 सीएफटी अवैध गिट्टी लदे एक हाइवा संख्या जे एच 17 क्यु 0121 को जप्त कर अग्रेतर कानूनी कारर्वाई हेतु पथरगामा थाना के सुपुर्द किया| जब्ती कार्यवाही के दौरान शंभु यादव पिता सिंधु गोप को गवाह बनाया गया है|
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें