Godda News: विधायकों ने मुख्यमंत्री गव्य विकास योजना की समीक्षा की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 13.03.2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव,  विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, विधायक गोड्डा के प्रतिनिधि मदन महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी मोहम्मद सोहेल खान, गव्य तकनीकी पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (गव्य प्रभाग) के तहत सभी प्रखंडों से प्राप्त लाभुकों की सूची को योजनावार समेकित कर ली गई है जिस पर जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में विभागीय स्तर से प्राप्त आदेश के अनुसार गोड्डा जिले को जो भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए है जिसके विरुद्ध प्राप्त आवेदन पत्रों को गव्य ग्राम सभा एवं प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन प्राप्त हुआ है, इन्हीं आवेदनों को जिला स्तरीय समिति के द्वारा अनुमोदित किया गया। विधायक प्रदीप यादव के द्वारा बताया गया कि जितने भी लाभुकों की सूची प्रखंड स्तर से प्राप्त हुई है उसे स्वीकृत करते हुए अनुमोदित किया जाए। विधायक दीपिका पांडे सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले में कुछ ऐसे प्रखंड है, जिनमें सहायता योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप सूची प्राप्त नहीं हुई है जिसके लिए पुनः दूसरी सूची मांगकर उनको अनुमोदित किया जाए। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा, जेएसएलपीएस  डी0पी0एम0 सुशील दास सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें