Godda News: खाद्य लाइसेंस हेतु एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज अनुमंडल कार्यालय के परिसर में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में खाद्य कारोबारियों के एकदिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के खाद्य कारोबारियों  के द्वारा अपना अपना निबंधन कराया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त के द्वारा जिले के खाद्य कारोबारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी व्यवसायी निर्भय होकर व्यवसाय करें और किसी भी तरह की परेशानियां आती है तो जिला प्रशासन का सहयोग ले।उन्होंने खाद्य कारोबारियों को  निर्देश दिए कि  जिले में  गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्रियों की बिक्री करें एवं ससमय टैक्स का भुगतान करें। उपायुक्त के द्वारा जायका रैस्टोरेंट की मालकिन सोनी कुमारी एवं छप्पन भोग के मालिक मोहन भगत को फूड लाइसेंस सर्टिफिकेट देकर निबंधन की  शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने बताया की सभी खाद्य कारोबारियों के लिए फुड लाइसेंस लेना अनिवार्य है, जिससे लोगो को स्वच्छ खाद्य सामग्री प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जिले में  कैंप के बाद भी फुड लाइसेंस हेतु अनुमंडल कार्यालय मे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गुलाब लकड़ा के पास आवेदन जमा कर सकते हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स  के अध्यक्ष शेषमणि पांडे ने खाद्य कारोबारियों को संबोधित करते हुए सभी को धन्यवाद दिया| चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रीतम गाडिया ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्षों से फूड लाइसेंस के लिए कैंप की मांग चेंबर द्वारा लगातार की जा रही थी, जिसे आज व्यवसायियों के हित के लिए आज लगाया गया,जिसका लाभ अधिकांश व्यवसायियों ने लिया है, अगर कोई इस कैंप से वंचित रह भी गया है तो चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उक्त व्यवसायी की हर संभव मदद करने को तैयार है। मौके पर रेड क्रास सोसायटी के सचिव सुरजीत झा, चेंबर ऑफ कॉमर्स  के कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सुनील टेकरीवाल, सुनिल बजाज, मुकेश भगत, अमित साह, संदीप गाड़ियां गाडिया,श्री विनय परशुरामका, दीपक शर्मा, मुकेश साह एवं  कैंप के माध्यम से लिपिक नागेश्वर महतो,कंप्यूटर ऑपरेटर वजीर खान एवं राजीव रंजन एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मौजूद रहे। ज्ञात हो कि  आज  अनुमंडल कार्यालय परिसर में कुल 44 रजिस्ट्रेशन में से 35 फूड लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन एवं 9 स्टेट लाइसेंस खाद्य कारोबारियों के द्वारा  कराया गया।


Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें