Godda News: नगर थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द्र पूर्ण रहे, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। आज दिनांक 24.03.2021 को गोड्डा नगर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से होली पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने कहा कि अभी काेरोना काल समाप्त नहीं हुआ जिस तरह से फिर से काेरोना फैल रहा है उसे देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि होली पर्व में डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। नियमों की अवहेलना करने पर ध्वनि प्रदूषण नियमों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कहा गया कि होली में हुड़दंग एवं उत्पात मचाने वाले की पहचान कर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख कर गलत हरकत करने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्टर और टिप्पणी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का भी फैसला लिया गया है। बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बात कही गई। होली समारोह के दौरान किसी तरह का नशा पान नहीं करने की अपील की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने कहा कि कहीं भी किसी भी तरह की अगर कोई समस्या होती है तो आप अपने नजदीकी थाना में सूचना प्रदान कर सकते हैं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा चंदन कुमार सिंह, अंचलाधिकारी गोड्डा प्रदीप शुक्ला, नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पुलिसकर्मी, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें