Godda News: 14 मार्च से टीकाकरण सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरूआत दिनांक 16 जनवरी 2021 से की गई थी। इसमें प्रखंड स्तर पर कुल आठ सेशन साईट में हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण कार्य किया गया। द्वितीय चरण में 01 मार्च 2021 से हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स के साथ साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी जैसे - लंबे समय से उच्च रक्तचाप, डाइबिटिज, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर की बीमारी, एच0आई0वी0, कैंसर से पीड़ित आदि (पर्ची के साथ) से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी प्रखंडों में टीकाकरण सेशन साईट का विस्तारिकरण करते हुए कुल 08 पी0एच0सी0 में टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है एवं कुल 26 हेल्थ एवं वेलनस सेन्टर में 14.03.2021 से प्रारंभ किया जाएगा।  सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के असाध्य रोग से ग्रसित अथवा लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों से अपील है कि अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपना टीकाकरण कराएं।



Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें