Chandan News: होली शबे बरात को लेकर कटोरिया थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया थाना परिसर में मंगलवार को शबए बरात एवं होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें हिंदू मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष मनीष आनंद के साथ अवर निरीक्षक नीरज तिवारी,अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत, के उपस्थित में की गई। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष रुप से कुर्ता फार होली, केमिकल 

से बने रंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। एवं होली के अवसर पर डीजे, लाउडस्पीकर बजाना पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित रहेगा। तथा होली उत्सव पर मटका फोड़ होली खेलने के लिए थाना से परमिशन लेना अनिवार्य होगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी।हुड़दंग मचाने वाले जो भी सामाजिक कार्यकर्ता सूचना देंगे, उनका नाम गुप्त रखा जाएग। प्रशासन के द्वारा देसी शराब बनाने वाले जगहों को चिन्हित किया गया है। देसी 

शराब बनाने वाले कारोबारी के ऊपर छापा मारकर कार्रवाई की जाएगी। होली मिलन समारोह आयोजन नहीं की जाएगी। होलिका दहन के दिन चौकी, कुर्सी, टेबल, बांस, बल्ला, जबरन होलिका दहन मे जलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कटोरिया विद्युत अभियंता ज्ञान प्रकाश,बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह,अजय कुमार वर्मा थाना मैनेजर, कटोरिया पंचायत मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, बासुदेव पंडित, पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार सुमन, के साथ गणमान्य पंचायत प्रतिनिधि के साथ मिडीया कर्मी उपस्थित थे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें