Bounsi News: होलिकोत्सव को लेकर मधुसूदन मंदिर में पूरी की गई तैयारी, बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

ग्राम समाचार बौंसी बांका। 

बौंसी प्रखंड क्षेत्र में होली पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। होली पर्व में खरीदारों की भीड़ बाजार में उम्र पड़ी। पिचकारी रंग गुलाल से पूरा बौंसी बाजार सज गया है। शनिवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ दुकानों में लगी रही। कोई गुलाल, तो कोई रंग, तो कोई पिचकारी खरीदते देखे गए। वहीं ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में रविवार को होली 

मनाई जाएगी। होली पर्व को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद हैं। वहीं दूसरी ओर ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में होलिकोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। होलिकोत्सव को लेकर मधुसूदन मंदिर में विशेष तैयारियां की गई है। कोविड-19 के मद्देनजर सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मंदिर में होली का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं लगे इसकी भी व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जा रही है। श्रद्धालुओं को मंदिर प्रवेश की इजाजत काफी कम संख्या में 

दी गई है। मंदिर को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बिजली के रंगीन झालरों से मंदिर के चारदीवारी को सजाया गया है। इस वर्ष भगवान मधुसूदन मंदिर के प्रांगण में होलिकोत्सव राजस्थानी तरीके से मनाई जाएगी। ज्ञात हो कि, हर वर्ष मधुसूदन मंदिर में ब्रज के तर्ज पर होलिकोत्सव मनाई जाती थी। परंतु इस वर्ष नजारा कुछ और ही होगा। पंडित अवधेश ठाकुर ने बताया कि, इस वर्ष होली को उत्सव के मौके पर 



श्रद्धालुओं को राजस्थानी परिधान दिया जाएगा। इसके लिए राजस्थान से खास पाग, जय श्री राम लिखा हुआ पत्ता, पगड़ी, मुरैठा व अन्य सामग्री मंगाई गई है। होलिकोत्सव को ज्यादा आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए स्थानीय पंडा समाज एवं क्षेत्रीय ग्रामीण श्रद्धालुओं के साथ-साथ पंडित अवधेश ठाकुर, अनमोल झा आदि की अहम भूमिका रहती है। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें