Bhagalpur News:सरकारी कर्मी संजय कुमार की पुलिस द्वारा की गयी निर्मम हत्या के खिलाफ प्रतिवाद प्रदर्शन


ग्राम समाचार, भागलपुर। सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार की भागलपुर पुलिस द्वारा बरारी थाने में पीट-पीट कर की गयी हत्या के खिलाफ आज स्थानीय घंटा घर चौक पर भाकपा-माले वह राजद ने संयुक्त रुप से प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया। पुलिस थाना में सरकारी कर्मी की हत्या क्यों ? नीतीश कुमार जवाब दो, बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस अधिनियम 2021 रद्द करो, संजय कुमार के हत्यारे सिटी एएसपी और बरारी थाना प्रभारी को गिरफ्तार करो आदि नारों को बुलंद करते हुए महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रतिवाद प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य एस के शर्मा, जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, नगर प्रभारी सह ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त और राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने संयुक्त रूप से किया। नेतृत्वकारियों ने कहा मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम 2021 द्वारा भाजपा-जदयू की सरकार ने बिहार पर पुलिस राज थोप दिया है। कल 29 मार्च को होली के दिन सिटी एसपी और बरारी थाना प्रभारी के नेतृत्व में बरारी थाना क्षेत्र में किया गया पुलिसिया तांडव इसी का परिणाम है। सिंचाई विभाग में कार्यरत संजय कुमार को उसके घर से उठाकर पुलिस ने बेरहमी से इतना पीटा कि थाने में ही उसकी मौत हो गई। भाकपा-माले और राजद इस घटना की तीखी निंदा करता है और इस जघन्य हत्या के जिम्मेदार भागलपुर सिटी एएसपी और बरारी थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दोनों दोनों के गिरफ्तार करने और साथ ही दोनों पर दोनों पर धारा 302 के तहत मुकदमा चलाने की मांग करता है। भाकपा-माले और राजद यह भी मांग करता है कि सरकारी कर्मी संजय कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और उसके आश्रित को सरकारी नौकरी। भाकपा-माले और राजद के नेतृत्वकारियों ने आगे कहा कि विधान सभा में बर्बर पुलिस दमन का शिकार  हुए विपक्ष के विधायकों द्वारा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम के संदर्भ जाहिर की गयी बर्बर पुलिस राज की आशंका को इस पुलिसिया तांडव ने सच कर दिया। अगर जल्द ही उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 3 अप्रैल को इसके खिलाफ महागठबंधन की ओर से जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतिवाद प्रदर्शन में उपरोक्त नेतृत्वकारी सहित भाकपा-माले के अर्जुन प्रसाद यादव, अमर कुमार, अमित गुप्ता, सिकंदर तांती, मनोज कृष्ण सहाय, प्रवीण कुमार पंकज, सुभाष कुमार, प्रवीण कुमार, रामशरण यादव, राजद के मंजीत ठाकुर, गुड्डू यादव, विजय यादव, बजरंगी, योगेश यादव आदि शामिल हुए।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें