Bhagalpur News:सज्जादानशीं बनने पर शाह फकरे हसन को बधाई देने का सिलसिला जारी


ग्राम समाचार, भागलपुर। खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं की हैसियत से शाह फकरे हसन को खानकाह-ए-पीर दमड़िया के मौजूदा सज्जादानशीं सैयद शाह हसन मानी, अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन व खादीम सैयद सरबर चिश्ती और सैयद अहमद शहीद कटौली, लखनऊ के सज्जादानशीं सैयद सलमान हुसैनी नदवी के मुबारक हाथों से तमाम सिलसिले की इजाजत व खिलाफत प्रदान करते हुए दस्तार बांधी गई। शाह फकरे हसन को वली अहद की 15वें सज्जादानशीं के रूप में घोषित किए जाने पर लोगों ने बधाई व मुबारक देने का सिलसिला जारी रखा है। सोमवार को शाहमार्केट के दर्जनों दुकानदारों द्वारा खानकाह में आकर मुबारकबाद पेश की गई। जिसपर नवनिर्वाचित खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने अपने मोहब्बत करने वाले अकीदतमंदों, दुकानदारों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए शुक्रिया अदा किया। खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन को मुबारकबाद देने वालों में राजा वेजवानी, महेंद्र, पप्पू बैटरी, इलियास, गणेश शुक्ला, लल्लू मास्टर, निरंजन, चुन्ना भाई और साजिद डोवी शामिल हैं।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें