रेवाड़ी, 2 फरवरी। डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बैठक हुई, जिसमें एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, नगराधीश रोहित कुमार, डीआरओ विजय यादव, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, बीडीपीओ नरेन्द्र मल्होत्रा, राजेश कुमार व नीरज यादव भी मौजूद रहें। डीसी यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कब्जों को लेकर जो भी केस चल रहे है उनका विवरण 18 फरवरी तक तैयार कर रिपोर्ट भेजें। उन्होंने कहा कि कोर्ट केस वाले अवैध कब्जों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें हटाकर ग्राम पंचायतों को भूमि सौंपने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सैक्सन 7-बी के तहत भी कार्यवाही करें। उपायुक्त ने कहा कि पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश पर अवैध कब्जे हटवाने तथा कब्जा नहीं छोडऩे वालों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमे दर्ज करने के निर्देश दिए है। बैठक में बताया गया कि जिला में एसडीएम कोर्ट में 368 केस लम्बित है, और 88 केसों का निर्णय हो चुका है, जिस पर इजरा की कार्यवाही जारी है।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : डीसी यशेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बैठक हुई
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें