Ranchi News: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होगी आज


ग्राम समाचार, रांची ब्यूरो रिपोर्ट:-  संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा () 2021 परीक्षा दिनांक 07 फरवरी 2021 को आयोजित की गई है। प्रथम पाली में परीक्षा 9ः00 बजे प्रातः से 11ः00 बजे पूर्वाह्न, द्वितीय पाली में मध्याह्न 12ः00 बजे अपराह्न से 02ः00 अपराह्न एवं तृतीय पाली में अपराह्न 03ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे 13 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर रांची द्वारा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि मेंजारी निषेधाज्ञा के अनुसार-सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना। किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना। सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉलवर, बम, बारूद आदि लेकर चलना। सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर चलना। किसी प्रकार की बैठक या आम सभा का आयोजन करना।परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा दिनांक 07 फरवरी 2021 को प्रातः 06ः 00 बजे से अपराह्न 08ः00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें