Pakur News: जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित


ग्राम समाचार, पाकुड़। जल जीवन मिशन के तहत पाकुड़ परिसदन भवन में सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यो एवं जिले के प्रत्येक घरों में नल से जल की आपूर्ति एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तत्पश्चात उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जाएगा। जल जीवन मिशन उद्देश्य ही समुदाय द्वारा, समुदाय के लिए, समुदाय तक पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। यह महत्वाकांक्षी अभियान ग्राम पंचायत, ग्राम जल सहिया सहित आम लोगों के सहयोग के बगैर सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि योजना के संचालन और रखरखाव के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कराना समुदाय की जिम्मेदारी होती है। जल संरक्षण के प्रति सजग होना एवं जल स्रोतों के आसपास की सफाई रखना पंचायत के समुदाय को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हर गांव में युवक व युवतियों को मरम्मत कार्य में प्रशिक्षण दिलाकर दक्ष बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए चापाकल की मरम्मत हेतु सभी संबंधित डिवीजन को राशि उपलब्ध कराया गया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जा सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी योजनाएं के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही शौचालय के रख रखाव व्यवस्था, साफ सफाई को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। शौचालय के रखरखाव एकल है लेकिन टैप वाटर टैंक के रखरखाव की जिम्मेवारी सामूहिक है। आम जनों को भी जिम्मेदारी के साथ जल संचयन की पद्धति को अपनाना होगा तथा जल के दुरुपयोग को बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में सभी लोगों की सहभागिता होना जरूरी है। तभी जाकर हम जल का संचयन कर पाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत पाकुड़ परिसदन भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक पाकुड़ जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा। जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु सामूहिक जन सहभागिता जरूरी है। आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से योजना सफल होगी। जिला स्तर पर जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही प्राथमिकता के तहत सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन आदि अन्य सरकारी भवनों में नल से जल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। नल से जल उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने जिले के पदाधिकारियों को जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि 2024 तक सभी घरों में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए यूनिसेफ द्वारा तकनीकी सहयोग लिया जाएगा। इसके सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु एक बेहतर कार योजना तैयार करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ताकि अनाच्छादित घरों में FHTC के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति हम पुरानी जलापूर्ति योजना को कार्यान्वित रखते हुए उसने दिए जा रहे FHTC के माध्यम से जल की मात्रा एवं गुणवत्ता को प्रभावशाली ढंग से नियमित रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उपायुक्त साहिबगंज रामनिवास यादव, चीफ अभियंता, पीएमयू, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, रीजनल चीफ अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें