Pakur News: शहरी जलापूर्ति योजना एंव ग्रामीण जलापूर्ति योजना स्थल का किया निरीक्षण


ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रशांत कुमार सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड रांची का पाकुड़ जिला में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान उन्होने सदर प्रखंड अंतर्गत वलभ्भपुर में स्थित जलापूर्ति योजना एवं पश्चिम बंगाल के पूठीमारी स्थित फ़रक्का केनाल पर बन रहे इंटेकवेल का स्थल निरीक्षण किया। जिसके तहत निर्माणाधीन पम्प हाउस  स्टाफ़ क्वॉर्टर आदि का निरीक्षण किया। साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिए। लिट्टीपाड़ा में भी पम्प हाउस, इंटेकवेल, स्टाफ क्वार्टर, इलेक्ट्रिक कनेक्शन्स, पम्प लाइन का विस्तारीकरण आदि का स्थल निरीक्षण किया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि मार्च अंत तक लिट्टिपाड़ा जलापूर्ति योजना की शुरुआत की जा सकती है। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को वाटर ट्रीटमैंट प्लांट को और बेहतर व स्वच्छ बनाने के लिए निर्देश भी दिए। सचिव ने जल्द ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल पाकुड़ को समीर कुमार को निर्देश दिया गया कि इंटकवेल कार्य स्थल पर इलेक्ट्रिकल कनेक्शन पूर्ण करने को कहा। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को नल से जल देने को लेकर पाइप बिछाने का कार्यों में तेजी लाते हुए टाइमलाइन के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्य समय के लिए समय और मौसम दोनों अनुकूल है। कार्यों में गति लाकर लोगों को योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने नल से जल देने के लिए घर-घर कनेक्शन देने पाइप बिछाने, इंटकबेल बनाने, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, आदि कार्यों में भी तेजी लाते हुए उनकी प्रगति से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, मुख्य अभियंता, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, रीजनल चीफ अभियंता , पेयजल एंव स्वच्छता पमंडल कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गंगाराम ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें