Pakur News: रविंद्र भवन टाउन हॉल में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित

ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार शनिवार को रविंद्र भवन टाउन हॉल में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित आयोजित की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम प्रकाश पांडे एवं उपायुक्त कुलदीप चौधरी संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि संविधान में प्रदत्त सभी अधिकार लोगों को दिलाना न्यायपालिका का कर्तव्य है। विधिक सेवा-सह- सशक्तिकरण शिविर के आयोजन का उदेश्य है कि लोगों को कानूनी न्याय के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक न्याय भी दिलाया जाए। सरकार द्वारा  संचालित योजनाओं का  लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस उदेश्य के लिए  जिला प्रशासन के साथ मिल कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका अब यह सीधे आमजनों से जुड़ कर उनको हक दिलाने का कार्य कर रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम प्रकाश पांडे के द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक होने की बात कही गई। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से कोई भी लाभुक वंचित नहीं होगा। जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने को लेकर कटिबंद्ध हे। उन्होंने बताया कि आज जिला के सभी प्रखंडों में  विधिक सेवा  सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है । जिसके अंतर्गत  1 लाख 63 हजार 644 लाभूको के बीच 1 करोड़ 43 लाख  राशि की लागत से  परिसंपितयों का  वितरण किया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं की भी जानकारी दी एवं योजना का लाभ लेने को लेकर लोगों  को प्रेरित किया। मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय पाकुड़, बालकृष्ण तिवारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पाकुड़ प्रफुल्ल कुमार , पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुनील दत्त द्विवेदी, अनुमंडल न्याय दंडाधिकारी राकेश रंजन, आईटीडीए निदेशक मो० शाहिद अख्तर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथियों को वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वही मंच का संचालन सुमन सिंह के द्वारा किया गया.1 लाख 63 हजार 644 लाभूको के बीच 1 करोड़ 43 लाख राशि की   परिसंपितयों  का हुआ वितरण रविंद्र भवन टाउन हॉल में आयोजित  विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार  ओम प्रकाश पांडे एवं उपायुक्त  कुलदीप चौधरी के द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपतियों का  वितरण किया गया। इस दौरान संबंधित विभागों से दो-दो लाभुको को परिसंपति दी गई।वही जिले में विभागों की ओर से कुल 1 लाख 63 हजार 644 लाभूको के बीच 1 करोड़ 43 लाख  राशि की लागत परिसंपितयों को वितरण किया गया.समाज कल्याण विभाग की ओर से 2 लाभूक को कन्यादान योजना एवं मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से 2, 3 ट्राई  साइकिल लाभुको के बीच वितरित की गई। मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृति योजना अंतर्गत 2 लाभुक , अंत्योष्टि सहायता योजना अंतर्गत 2 लाभुक, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना में 2 लाभुकों के बीच वितरित किया गया, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, जिला  ग्रामीण विकास अभिकरण, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला समाज कल्याण विभाग एवं विभिन्न विभागों से भी वितरित किया गया।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें