Pakur News: शहबाजपुर गांव में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन


ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड के शाहबाजपुर गांव  के पंचायत भवन में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम में समझदार बने जिम्मेदार बने के तहत मौके पर मौजूद आरबीआई के उप महाप्रबंधक आलोक इक्काक ने उपस्थित महिलाओं को बचत करने के फायदे की जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि समझदार बने का सामान्य अर्थ यही है कि आप उतना ही उधार ले जितना आप चुका सके तथा जिम्मेदार बने का अर्थ है अपनी ईएमआई और देय राशि का भुगतान समय से करें। उन्होंने कहां कि यदि आप बचत पर ध्यान देंगे तो निश्चित ही बचत की गई राशि आपको सही समय पर काम आएगी। उन्होंने बैंक फ्रॉड जोकि मोबाइल के जरिए हो रही है इससे सावधानी बरतने की भी बात कही उन्होंने कहा कि फोन से आने वाले अनजाने कॉल से आपको बचना है उन्होंने कहा कि किसी को भी अपने एटीएम का पिन नंबर शेयर ना करें। इसके साथ साथ आपको यदि फोन पर बैंक अधिकारी बनकर किसी व्यक्ति के द्वारा फोन किया जाता है तो इसकी सूचना संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक को दे। वही मौके पर मौजूद एलडीएम मनोज कुमार, आरसेटी के निदेशक फूलजेंस तिग्गा, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक पाकुड़ के ब्रांच मैनेजर सह जिला समन्वयक अरिंदम कारक ,बैंक अधिकारी अमृतेश कुमार ,एफएलसी नवीन ठाकुर ने भी बारी बारी से उपस्थित महिलाओं को बैंक से संबंधित कई अहम जानकारी दी।

ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें