Pakur News: हिरणपुर तेजस्विनी परियोजना के तहत महिलाओं का कॉस्ट्यूम ज्वैलरी उद्यमी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।


ग्राम समाचार, पाकुड़।हिरणपुर प्रखंड  के तोरई पंचायत भवन में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) पाकुड़ द्वारा तेजस्विनी परियोजना के तहत महिलाओं का कॉस्ट्यूम ज्वैलरी उद्यमी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसका उदघाटन निदेशक आरसेटी फूलजेंस तिग्गा ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री तिग्गा ने प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए स्वरोजगार करने की सलाह दी।उन्होंने जीवन स्तर को सुधार करने में प्रशिक्षण के महत्व को बताये।बिपतपुर,तोरई, खजूरडांगा,बाबूपुर, मोहनपुर गांव की महिलाएं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुई हैं। वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक आरसेटी अमित कुमार बर्द्धन ने कहा कि वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है और इस हुनर का उपयोग कर स्वालंबी बना जा सकता हैं।पाकुड़ जिला की युवाओं और सखी मंडल की महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे है।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओ को कॉस्ट्यूम ज्वेलरी के साथ-साथ विपणन,उद्यमी योग्यता,समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन,प्रभावी बोलचाल,प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने आदि से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षुओ को अगले दो सालों तक फॉलोअप किया जाएगा ताकि वह स्वालंबी बन सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशिक्षिका श्रीमती सीता साह व वनपलसी सरकार हैं। आज के इस मौके पर आरसेटी के संकाय वापी दास, कार्यालय सहायक मो वाहेद अली, तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक मो नाजिर अंसारी व कर्मचारी खैरूल कलाम, रुकसाना खातून, विनीता किस्कु, अन्य लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें