Pakur News: 1,72,861 घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा उपायुक्त


ग्राम समाचार,पाकुड़। जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल-जल के द्वारा जोड़ने के साथ ही विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नल जल सुविधा उपलब्ध कराया जाना है ।जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों एवं भविष्य में एफ.एच.टी.सी (Functional Household Tap Connection) के तहत हर घर एवं अन्य प्रमुख जगहों पर नल-जल कनेक्शन की पूर्ण जानकारी उपायुक्त महोदय के द्वारा ली गई। ज़िले में कुल2,16,722  लक्ष्य के विरुद्ध आज तक 4140 अदद घरों में नल जल के तहत कनेक्शन दिया गया है।MVS(Multi village scheme) इसके तहत ज़िले  में कुल दो कन्सल्टंट (Puranik Brother Consulting Engineers and CV Patil & Associates) के द्वारा DPR तैयार किया जा रहा है जिसके तहत कुल 2867 टोलों को आच्छादित किया जाएगा एवं 1,72,861 घरों में नल  के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायी जाएगी। SVS(singal village scheme) इसके तहत कुल 34 schemes से 16 ग्रामों के 62 टोलों को अच्छादित किया जाएगा इसके तहत 2500 घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायी जाएगी। इस योजना तहत लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभी ग्रामों में नल जल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है इस योजना का कार्य है Tahal consulting agency के द्वारा की जा रही है। वर्तमान में 65%कार्य पूर्ण किया गया है । उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मौजूद प्रत्येक घर को नल से जल पहुंचाने की योजना है । उपायुक्त  द्वारा उपस्थित कार्यपालक अभियंता सहायक प्रबंधक कनीय अभियंता खंड समन्वयक एवं सामाजिक उत्प्रेरकों को निर्देश दिया गया कि जल जीवन मिशन के  तहत तय समय सीमा के अंदर सभी घरों में नल से जल पहुँचाने हेतु  विशेष कार्य योजना तैयार कर लक्ष्य  प्राप्त करना सुनिस्चित करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त, श्री अनमोल कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, कार्यपालक अभियंता श्री सुनील कुमार, सहायक अभियंता अनुज मिश्रा, जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा  समेत  अन्य मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें