Chandan News: मानव तस्कर के मुख्य आरोपी शराब के नशे में हुआ गिरफ्तार

ग्राम समाचार, चांदन, (बाँका)। 

जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना क्षेत्र के मचनवां गॉव से बीते 9 नवंबर 2020 को जबरन एक महिला को उत्तर प्रदेश ले जा रहे गिरोह के मुख्य अभियुक्त गिरीधारी तॉती को थानाध्यक्ष चांदन रविशंकर कुमार ने गौरीपुर पंचायत के धुधुवा जंगल से गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि खेत मे धान काटने जा रही, कटोरिया थाना क्षेत्र के मचनवां गॉव निवासी एक विधवा महिला सुगिया देवी को उत्तरप्रदेश निवासी नीलम शर्मा,लालू यादव व बिरनियॉ पंचायत के पहाड़पुर गॉव निवासी गिरिधारी तॉती ने 

उसे नौकरी का झांसा देते हुए एक बोलेरो पर बैठा कर ले जा रहा था। तभी बिरनियॉ पंचायत के सुपाहा गॉव के समीप महिला ने बोलेरो गाड़ी पर से ही चिल्लाती हुई शोर मचाने लगी चिल्लाने की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने बोलेरो को पीछा करते हुए अपने कब्जे मे ले लिया। और चांदन थाना पुलिस के हवाले कर दिया था। इस संदर्भ में मानव तस्करी के आरोप मे उत्तरप्रदेश निवासी लालू यादव व नीलम शर्मा तथा गिरधारी तॉती के खिलाफ चांदन थाना मे प्राथमिकी दर्ज की गयी थी,मौके से गिरफ्तार नीलम शर्मा व लालू यादव को पुलिस ने हिरासत मे लेकर जेल 

भेज दिया था। उक्त घटना स्थल से गिरधारी तॉती भागने मे सफल हो गया था। इस मामले का मुख्य आरोपी तस्कर गिरिधारी तांती को चांदन थाना पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। जिसे आज गुप्त सूचना के आधार पर चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से धुधुवा जंगल से नशे की हालत मे गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मानव तस्करी के मामले के अभियुक्त गिरीधारी तॉती को गिरफ्तार करते हुए तथा शराब के नशे में पाए जाने के खिलाफ मद्य उत्पाद अधिनियम सुसंगत के तहत एक और मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें