Chandan News: स्वास्थ्य उप केंद्र भैरोगंज जाने का रास्ता नहीं डॉक्टरों ने जज्बा दिखाते हुए शुरू कियाओपीडी सेवा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 

जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के भैरोगंज बाजार स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य उप केंद्र भैरोगंज में आखिरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एके सिन्हा के निर्देश पर आयुष चिकित्सक जय किशोर कुमार ने मरीजों को देखने के लिए ओपीडी सेवा शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि, स्वास्थ्य उपकेंद्र भैरोगंज 

पहुंचने के लिए रास्ता नहीं रहने के कारण आनंदपुर ओपी क्षेत्र के ग्रामीण मरीजों को काफी कठिनाई की सामना करना पड़ रहा है। रास्ते के संबंध में यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार कोशिश करने के बावजूद भी आज तक रास्ते का समस्या हल नहीं निकला। जिससे इस क्षेत्र के मरीजों 

को स्वास्थ्य सेवाएं से वंचित रहना पड़ता हैं। जिसे देखते हुए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के डॉक्टर जय किशोर कुमार ने प्रभारी डॉक्टर एके सिन्हा के नेतृत्व में जज्बा दिखाते हुए सिमुलतला कटोरिया मुख्य रोड से पैदल उप केंद्र जाकर लगभग 10 मरीजों का इलाज किया। साथ ही इस संबंध में पूर्व मुखिया अशर्फी यादव ने बताया कि, रास्ते की समस्या को 

लेकर क्षेत्रीय विधायक के द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ है कि, अति शीघ्र उप केंद्र जाने की रास्ता बनाया जाएगा। इस मौके पर बीएमसी यूनिसेफ पंकज झा तथा एएनएम निर्मला हासदा, आशा कार्यकर्ता सुमी सोरेन, सेविका वैक्सीन कोरियर कामदेव दास के साथ-साथ कई ग्रामीण मौजूद थे। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें