Chandan News: बिहार पुलिस सप्ताह - 2021 बांका पुलिस अधीक्षक के द्वारा फुटबॉल मैच आयोजन

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 

जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड के हाई स्कूल खेल मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत एक शानदार फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।जिसमें खासकर आदिवासी बहुल समाज के महिलाएं पुरुषों ने हिस्सा लिया।इस आयोजन में जनकपुर और उत्तरी बारने पंचायत के जत कुटवा टीम के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट की मुकाबला हुआ। जिसमे जनकपुर की टीम ने उत्तरी बारने टीम को दो गोल से हरा 

कर जनकपुर टीम ने जीत हासिल किया। जिससे उत्तरी बारने की टीम अंत तक मुकाबला करते हुए जीरो में रह गए। आज के आयोजन में फुटबॉल प्रेमी से मैच का मैदान के दोनों ओर खचाखच भरे दर्शको ने भरपूर आनन्द उठाया। इस मैच के दौरान खुद एसपी बांका अरविंद कुमार गुप्ता,बेलहर डीएसपी प्रेमचन्द सिंह सहित चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।मैच शुरू होने के पूर्व आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने संथाली गीत और नृत्य के साथ एसपी सहित 

अन्य का स्वागत किया।साथ ही उच्च विद्यालय के मैदान पर सी एस ए के पदाधिकारियों सहित अन्य ने भी गुलदस्ता और फूल माला के साथ सभी का स्वागत किया। मैच शुरू होने के पूर्व एसपी सहित अन्य ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बाद में एसपी द्वारा करीब 50 गरीब परिवारों के बीच कम्बल और बेलहर डीएसपी प्रेमचन्द्र सिंह ने टार्च का भी वितरण किया। वितरण के बाद अधिकारियों द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट में आए हुए दर्शकों खिलाड़ियों के बीच आज के आयोजन के संबंध में 

विस्तार पूर्वक से संबोधित करते देखे गए। तथा एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने भटके हुए वामपंथ नौजवानों पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यधारा से जुड़ने की अपील किया, साथ में पुलिस पब्लिक में समानता रखने का विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि भटके हुए वामपंथ नौजवानों को आत्मसमर्पण कर सरकार द्वारा गिर जाने वाले प्रोत्साहन राशि से रोजगार कर परिवार का भरण पोषण करें जिसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग रहेगी तथा किसी कारणवश वामपंथ नौजवान भटके हुए आत्मसमर्पण करते हैं तो सरकार द्वारा सहायता राशि मुहैया कराएगी। 

जिसे दर्शकों ने ध्यान पूर्वक सुनते हुए ताली बजाकर स्वागत किया। तथा चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार के हाथों आदिवासी समाज की महिलाओं पुरुषों के बीच नाश्ता पानी देते हुए आज की फुटबॉल आयोजन को समापन किया। मौके पर टूर्नामेंट के संचालक सचिव राजेंद्र मिस्त्री, चांदन मुखिया छोटन मंडल, उदय शंकर रावत, पूर्व मुखिया अनिल मंडल, कॉमेंट्री प्रिंस राज, इत्यादि के साथ-साथ पत्रकार बंधु एवं भारी पुलिस बल उपस्थित रहे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें