Bounsi News: डीएम ने लिया चांदन डेम का जायजा, होगी गाद की सफाई

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

डीएम सुहर्ष भगत अधिकारियों के दल के साथ चांदन जलाशय में पड़े गाद का जायजा लेने गुरुवार को चांदन डेम पहुंचे। सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ चांदन नदी के किनारे पहुंचकर, चांदन डेम में मौजूद गाद एवं बालू के बारे में विभाग के विशेषज्ञों के साथ जायजा लिया। मालूम हो कि, चांदन डेम में प्रचुर मात्रा में काफी उन्नत क्वालिटी का बालू मौजूद है। इस वजह से विभाग मंथन कर रहा है कि, पहले बालू की 

निकासी कर लिया जाए, उसके बाद चांदन डेम में भरे गाद की सफाई होगी। जानकारी हो कि, करीब 15 दिन पूर्व डीएम ने अधिकारियों के दल के साथ चंदन डैम के दूसरे भाग में जाकर जायजा लिया था। जानकारी हो कि, जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनवरी 2020 को चांदन डेम पहुंचे थे और चांदन डेम में भरे गाद की समस्या का समाधान करने को निर्देश दिया था। साथ ही कहा था कि, 

इससे जिले के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। चांदन डेम में गाद की सफाई हो जाने से चांदन डेम की जल भंडारण क्षमता बढ़ जाएगी और बांका ही नहीं भागलपुर एवं गोड्डा के किसानों को चांदन डेम का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध हो पाएगा। डीएम के साथ सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता नवल कुमार, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, सीओ विजय कुमार गुप्ता, वीडियो पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें