Bounsi News: अमरपुर विधायक जयंत राज को मंत्री बनाए जाने पर मंदार वासियों ने दी बधाई

ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। 

अंग की धार्मिक व सांस्कृतिक सुंदरता की परिचायक मंदार सचमुच यहां की मिट्टी में अद्भुत शक्ति है। यह मंदार कभी मनीषियों की साधना स्थली, तो कभी विद्वानों की शरण स्थली, तो कभी कवियों की शरण स्थली, तो कभी फिल्म कलाकारों की नगरी, तो कभी राजनीतिज्ञों की स्थली रही है। इसी क्रम में अमरपुर विधायक जयंत राज के मंत्री बनाए जाने के बाद बौंसी मंदार में जश्न का माहौल है। मंगलवार की सुबह जैसे ही यह खबर लोगों को मिली, बौंसी के दुमका रोड स्थित जयंत राज के आवास पर 

बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। आवास पर मौजूद उनके पिता अमरपुर के पूर्व विधायक जनार्दन मांझी, मां नर्मदा देवी सहित पूरा परिवार खुश था। मंत्री बनते ही उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। जयंत राज की पत्नी शिल्पी सुरभि एवं इकलौती बेटी 3 वर्षीय मिस्टी राज, बड़ी बहन जिला पार्षद कल्पना भारती सहित अन्य बहनों के साथ भगवान मधुसूदन मंदिर पूजा करने गई। जहां पर मंदिर में पूजा के बाद उनके पैतृक आवास सिंघेश्वरी में परिवार के सदस्यों ने गांव के कुलदेवी मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की। बड़ी बहन जिला पार्षद 

कल्पना भारती ने बताया कि, बांका वासियों के आशीर्वाद का फल मिला है। वहीं उनके घर पर मौजूद जिला प्रवक्ता जदयू के द्वारिका मिश्रा ने कहा कि, पूर्व विधायक जनार्दन मांझी ने ईमानदारी के साथ 15 सालों तक सेवा किया। उसी का फल आज जिले वासियों को मिला है। 33 साल की उम्र में मंत्री बने जयंत राज छह बहनों के इकलौते भाई हैं। जयंत ने प्रारंभिक शिक्षा शकुंतला बाल विद्यालय सरुका सिमरिया से हासिल की थी। शिक्षा विद इंदेश्वर राणा ने कहा कि, वह गौरवान्वित हैं। जयंत ने 

सरकारी हाई स्कूल में मैट्रिक तक की पढ़ाई की। उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर में इंटर एवं ग्रेजुएशन और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से पीजी की पढ़ाई की। राज्य परिषद के सदस्य बनाए गए और उनके बाद मंत्री तक का सफर तय किया। जयंत राज मंत्री बनाए जाने पर घर में मौजूद उनकी बहने एवं परिवार के लोग आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। राज्य मंत्री बनाए जाने पर वरिष्ठ समाजसेवी मदन मेहरा ने कहा कि, आज यह जानकर काफी खुशी एवं गौरव महसूस हो रहा है कि, हमारे लिए एवं समस्त मंदार 

वासियों को फक्र हो रहा है कि, हमारे ही समाज का युवा, हर दिल अजीज एवं होनहार जयंत राज के मंत्री बनने पर हार्दिक हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही उन्हें ह्रदय से आशीर्वाद भी देता हूं कि वह मंदार के साथ बांका जिला का नाम रोशन करेंगे। सचमुच ऐसा लगता है कि, अब युवाओं का समय आ गया है। क्योंकि अब राज्य सत्ता को युवाओं को ही संभालना होगा। क्योंकि युवा शक्ति ही देश की शक्ति है। वहीं दूसरी ओर जयंत राज के मंत्री बनाए जाने पर व्यवसाई कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उप प्रमुख राम किशोर घोष, जयशंकर रवि, सुमन कुमार मांझी, अजय कुमार साह, विपिन मिश्रा, किशोर कुमार सहित अन्य ने बधाई दी। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें