Bounsi News: सरस्वती विसर्जन के दौरान मारपीट के बाद एक पक्ष के आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से जख्मी, की गई प्राथमिकी दर्ज

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना क्षेत्र के कुडरो गांव में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गीत बजाने और तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर हिंसक तरीके से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है । घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग, 2 महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर गांव में युवकों द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर सरस्वती प्रतिमा स्थापित की गई थी। पिछले 2 दिनों से 

प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। बताया जाता है कि, यहां के युवक प्रतिमा के साथ तेज आवाज कर डीजे लेकर कुडरो गांव में प्रवेश किए थे। जहां भोजपुरी के अश्लील गीतों पर ठुमके लगाए जा रहे थे। जिस पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया और अश्लील गाने बंद करने की बात कही गई। जिसके बाद मिर्जापुर गांव के दर्जनों लोगों के द्वारा 45 वर्षीय राजेश मिश्रा की पत्नी संध्या मिश्रा ,कौशल किशोर मिश्र के पुत्र 38 वर्षीय सोनू मिश्रा ,36 वर्षीय अनुज कुमार मिश्रा, स्वर्गीय वासुदेव मिश्रा के पुत्र 60 वर्षीय बुजुर्ग गणेश मिश्रा के साथ लाठी-डंडे और 

हथियार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जबकी इसी गांव के राजेश मिश्रा की पुत्री अर्चना मिश्रा को गंभीर सदमा लगा है। बताया जाता हैै कि, रेफरल अस्पताल में वह कफी समय तक कोमा की स्थिति में रही। जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह अपने दलबल के साथ गांव पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी भिजवाया। इस बाबत जख्मी संध्या मिश्रा ने बौंसी थाना में आवेदन 

देकर मिर्जापुर गांव के 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि, मिर्जापुर गांव के दबंग और मनबढू युवकों द्वारा सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर मेरे दरवाजे पर अश्लील गाना और तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर गांव के रघुनंदन यादव, मनोज यादव ,अक्षय यादव ,मिथुन यादव, भागो यादव , अनिरुद्ध यादव, पुनीत यादव ,चंदन यादव ,अमित यादव ,लड्डू यादव ,राजेश यादव ,बुचु यादव ,अनिल यादव ,लालू यादव सहित डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा लाठी डंडा से मारपीट की गई और पिस्टल भी लहराए गए। साथ ही मारपीट के क्रम में महिला के गले से ₹40000 कीमत की सोने का हार और करीब ₹10000 सोने की बाली 

छीन लेने की बात बताई गई है। विसर्जन के बाद मारपीट को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि इस मामले में मिर्जापुर गांव के भी तीन लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आई है। गंभीर रूप से जख्मी कुडरो गांव के सभी जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा किया गया और बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर एक पक्ष का आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें