Bhagalpur News:कैम्प विहार परिवार के द्वारा बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन का किया गया स्वागत एवं अभिनंदन


ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के मंत्री बनने के उपरांत पहली बार भागलपुर आने पर "कैम्प विहार" परिवार के द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर में सिल्क, मक्का, केला, आम, गन्ना आधारित उद्योग लगने की असीम संभावना है। भागलपुर के सिल्क की विश्वस्तरीय पहचान हो और गन्ना तथा मक्का से इथेनोल तैयार किया जाएगा जिससे बुनकरों एवं किसानों को तो लाभ पहुंचेगा ही साथ ही साथ जरूरतमंदों को रोजगार भी मिलेगा। भागलपुर में जितना स्नेह लोगों ने दिया है, जिम्मेदारी भी उतनी ही बढ़ी है। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही "कैंप बिहार" कि संयोजिका पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि बिहार में उद्योग की संभावनाएं तो है लेकिन अभी जो शून्यता है उसको भरने का कार्य शाहनवाज हुसैन करें, ऐसी हम सब लोग की शुभकामना है। इस मौके पर कैंप बिहार के सदस्यों के साथ-साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी गण, महाराणा प्रताप फाउंडेशन, सेवा भागलपुर, करणी सेना, सम्राट अशोक जागृति मंच, जिला खादी ग्रामोद्योग संघ, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन समेत कई सम्मानित संगठनों के प्रतिनिधि गणों ने इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए शाहनवाज हुसैन का अभिनंदन किया। मौके पर कैंप बिहार के सदस्य विकास सिंह, मनीष मिश्रा, रविन्द्र महतो, रविंद्र सिंह, सूरज शर्मा, रवि कुमार, सनातन कुमार, पार्षद बिधुबाला सिंह, पार्षद अशोक पटेल, पूर्व पार्षद अमरकांत मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, रोहित झुनझुनवाला, अजीत जैन, श्रवण बाजोरिया, बालकृष्ण मावडिया, पदम जैन, अभिषेक जैन, महाराणा प्रताप फाउंडेशन के प्रशांत सिंह, सेवा भागलपुर से माधुरी सिन्हा, करनी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल तोमर, सम्राट अशोक जाग्रति मंच के ब्रह्मदेव मंडल, जिला खादी ग्रामोद्योग से रामप्रवेश सिंह, मानवाधिकार संगठन से रवि कुमार समेत सैंकड़ों लोगों ने उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का अभिनन्दन किया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें