Bhagalpur News:भागलपुर के शाह मार्केट में दो दिवसीय राष्ट्रीय सूफी कॉन्फ्रेंस प्ररंभ, सूफियों ने इस देश को हमेशा प्रेम और सद्भावना की डोर में बांधे रखा है - नदवी



ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर शहर शनिवार को आध्यात्मिक, रूहानियत और सूफ़ियत की सुगंध में सराबोर दिखा। दरअसल शाह मार्केट में दो दिवसीय राष्ट्रीय सूफी कॉन्फ्रेंस में देश के नामवर दरगाहों और खानकाहों के सज्जादानशीं पहुंचे। इस अवसर पर मानवता कल्याण बोर्ड के संस्थापक एवं इस्लामिक स्कॉलर सैयद सलमान हुसैनी नदवी ने संबोधन में कहा कि सूफियों का जीवन सदा से प्रेरक और समान के लिए ग्रहण करने वाला रहा है। समाज को वास्तविक रूप में अल्लाह की इबादत में लगे रहने और उसके बंदों की खिदमत करने की प्रेरणा यहां से मिलती है। उन्होंने कहा कि सूफियों ने इस देश को हमेशा प्रेम और सद्भावना की डोर में बांधे रखा है। आज भी इसी पैग़ाम और संदेश को आम करने की ज़रूरत है, जिससे समाज नफरत को छोड़कर प्रेम की डोर में बंध सके। उन्होंने आगे कहा कि आज देश में जिस तरह से नफ़रत का एक माहौल तैयार है, उसमें इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के लिए आयोजक शाह फखरे हसन की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर देश के सबसे बड़े दरगाह यानी दरगाह ग़रीब नवाज अजमेर शरीफ के खादिम सैयद सरबर चिश्ती ने खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह में होने वाले इस सूफी महोत्सव को मौजूदा वक्त की ज़रूरत बताया। उन्होंने कहा कि खानकाहों ने हमेशा प्रेम व सद्भावना का चिराग रौशन किया है। उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की मोहब्बत और अकीदत आज भी  लोगों के दिलों में है। केन्द्रीय वक्फ बोर्ड काउंसिल के सचिव एस ए एस नकवी ने कहा कि आज कौम को इल्म हासिल करने की ज़रूरत है, ताकि समाज को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने सैयद एनायत हुसैन वक्फ 159 को एक्सेलेंट अवार्ड दिए जाने पर मुबारकबाद पेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-पाक से सय्यद यूसुफ ने की। नातिया कलाम सय्यद हस्साम ने किय। इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण में सय्यद शाह हसन मानी साहब ने रूहानियत और सूफ़ियत पर प्रकाश डालते हुए देश के खानकाहों और दरगाहों की ख़िदमतों से लोगों को रूबरू कराया और उन्होंने दुआएं भी की। इस दो दिवसीय सूफी महोत्सव में रूदौली के सज्जादानशीं सैयद नय्यर ने कहा कि दरगाह हमें प्रेम और भाईचारे का पैगाम देता है। इस मौके पर सैयद शमीम उद्दीन मुनेमी, खानकाह-ए-मुनीमी मितन घाट पटना, शाह अम्मार अहमद, खानकाह-ए-चिश्तिया रूदौली शरीफ, शाह सैफुद्दीन फिरदोसी, खानकाह बिहार शरीफ, सैयद शाह हसन मानी, सज्जादानशीं खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह, सैयद शाह सलमान हुसैनी नदवी, सैयद सरबर चिश्ती, दरगाह अजमेर शरीफ, हाफिज उस्मान, पूर्व आयुक्त लखनऊ एवं बिहार वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद उल्लाह आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें