Banka News: उर्वरक की कालाजारी पर लगाएं रोक : डीएम

ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका। 

जिलाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय वेशम में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा बताया गया कि, आत्मा योजना अंतर्गत किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे राज्य के अंदर प्रशिक्षण विषय समेकित किसी प्रणाली हेतु कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर जिला गया भेजा गया है। साथ ही जिला के अंदर प्रशिक्षण विषय यथा मधुमक्खी पालन, लेमन ग्रास की खेती एवं मशरूम उत्पादन हेतु बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों में कराया गया है। जिला के अंदर परिभ्रमण 

कार्यक्रम बदलते मौसम में कृषि की उन्नत शष्य तकनीकी विषय पर किसी विज्ञान केंद्र बांका द्वारा चयनित रजौन प्रखंड के 5 राजस्व गांव में आत्मा बांका द्वारा गठित कृषक समूहों को परिभ्रमण कराया गया। जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा निर्देश दिया गया कि, बांका जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की कृषकों को मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन विषय पर अधिक से अधिक प्रशिक्षण व परिभ्रमण कराया जाए। बैठक में सहायक निदेशक (रसायन) मिट्टी प्रयोगशाला बांका द्वारा बताया गया कि, बांका जिले में मिट्टी नमूना जांच का लक्ष्य 5720 है। जिसमें 2331 नमूने का जांच करा लिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि, बांका जिले के सभी प्रखंडों में नमसा योजना तहत 143 राजस्व गांव में 40 40 किसानों का मिट्टी नमूना संग्रहण करने की विधि तथा स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड के लाभ के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि, निर्धारित लक्ष्य की उपलब्धि ससमय कराना सुनिश्चित करें। जिला उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षा 

के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि, डीलर एवं खुदरा विक्रेताओं की सूची उपलब्ध करावे एवं छापामारी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही उर्वरक की उपलब्धता सही दर पर किसानों को उपलब्ध करावें को कहा गया। पराली जलाने की शिकायत शंभूगंज प्रखंड से प्राप्त हुई है। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि, शंभूगंज प्रखंड के कृषि पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन अवरुद्ध करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई लंबित आवेदन की संख्या अधिक रहने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई एवं जल्द से जल्द लंबित आवेदन को शत-प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कृषि यंत्रीकरण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि, निर्गत लक्ष्य के विरुद्ध बहुत ही उपलब्धि प्राप्त हुई है अतः निर्देश दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर संपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी बांका, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र बांका, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता, जिला पशुपालन पदाधिकारी बांका, परियोजना निदेशक आत्मा बांका सहायक निदेशक पौधा संरक्षण बांका उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें