कैलाश चंद एड्वोकेट ने सीएम, डीसी-एसपी को पत्र लिख प्रदेश में मानसिक रोग, पीड़ित अनजान शहरों में घूमने वाले लोगो का इलाज करवाने, उनके परिवारों की तलाश करवा परिवारों से मिलवाने जगह न होने के कारण उनको रैन बसेरों में स्थान दिलवाने की मांग की। इसी प्रकार के पीड़ित एक व्यक्ति को एक दिन पहले प्रसाशन के सहयोग से नागरिक हस्पताल भिजवाया था बारे में भी पत्र में अवगत करवाया.झज्जर फ्लाई ओवर रेवाड़ी के नीचे एक मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति जिसको दिन में कई बार मिर्गी के दौरे भी आते हैं काफी दिन से सर्दी के मौषम में खुले में रात बिताता है जिसके बारे में आज कैलाश चंद एड्वोकेट को जानकारी मिली तो अधिवक्ता ने पीड़ित के स्थान पर पहुचे और स्थानीय आस पास के लोगो से इस बारे जानकारी जुटाई तो आमजन ने बताया कि ये पीड़ित लगभग 4 वर्षो से यहां है आसपास के लोग खाना देते हैं और बताया कि कुछ दिनों से इसे दिन में 5 से 7 बार मिर्गी के दौरे आते हैं पीड़ित काफी परेशान हैं ये सब जानकर अधिवकता ने स्थानीय पुलिस, उपायुक्त रेवाड़ी, व नागरिक हस्पताल को फोन करके सूचित किया जिस पर पुलिस व एम्बुलेंस आयी और पीड़ित को लेकर गई, अब देखना है कि पीड़ित का इलाज होगा या सिर्फ खाना पूर्ति करके छोड़ दिया जायेगा, अधिवक्ता ने बताया कि अगर सरकार इसका ईलाज नही करवाएगी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा और पीड़ित का ईलाज हेतु प्रयास किये जाएंगे
Home
Rewari Haryana
Rewari News : कैलाश चंद एड्वोकेट ने पत्र लिखकर मानसिक रोग से पीड़ित लोगो के लिए सहयोग की अपील की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें