रेवाड़ी, 5 जनवरी। नगराधीश रेवाडी के पद पर रोहित कुमार ने आज अपना पदभार संभाला लिया है। रोहित कुमार 2020 बैच के हरियणा सिविल सेवा अधिकारी है। रोहित कुमार ने पदभार सम्भालने के बाद कहा कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रभावी ढंग से कार्य करने का जो उन्हें अवसर सरकार ने दिया है उस पर वे पूर्ण रूप से खरा उतरने के लिए सजग हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को सुशासन दिया जाएगा तथा आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार की ओर से रेवाडी के नगराधीश रहे संजीव कुमार का स्थानांतरण खानपुर कलां मैडिकल कॉलेज में बतौर संयुक्त निदेशक (प्रशासन) किया है।
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें