Rewari News : एडीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समीक्षा बैठक आयोजित

रेवाड़ी, 21 जनवरी। एडीसी राहुल हुड्डा ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को कहा है कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराएं ताकि सैल्फ हैल्प गु्रप अपना रोजगार शुरू कर सकें। एडीसी राहुल हुड्डा आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। एडीसी ने कहा कि बैंकों में ऋण के लिए कितने आवेदन तिमाही में आते है, उनमें से बैंक को स्वीकार करते है और कितनों को अस्वीकृत करते है, इसकी रिपोर्ट तैयार करके लाएं। उन्होंने बैंको को ऋणों में बढोतरी व सभी सोशल स्कीमों में ज्यादा से ज्यादा ऋण देने के लिए कहा। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंको को निर्देश दिए कि सभी बैंको व एटीएम में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएं, यह सुरक्षा के लिए जरूरी है। एडीसी ने शिशू, तरूण, किशोर, डीआरआई, स्टार्टअप व स्टैण्डअप इंडिया स्कीमों से प्राप्त ऋण आवेदनों बारे भी समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद त्रिलोक चंद ने बैठक में कहा कि स्वयं सहायता समूहों के बैंकों में खाते खोले जाएं, कई बैंक इसमें रूचि नहीं ले रहे है। उन्होंने कहा कि जिला के कई स्वयं सहायता समूह बहुत अच्छा कार्य कर रहे है, ऐसे में बैंकों को ऋण देने में आगे आना चाहिए। मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह राव ने बैठक में सितंबर माह के आकड़े प्रस्तुत किए तथा सभी बैंको के जिला समन्वयकों से उस पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिले के बैंकों द्वारा सीडी रेशो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बैंको ने अपने ऋणों में बढोतरी का आश्वासन दिया। बैठक में एडीसी राहुल हुड्डï ने राष्ट कृषि और ग्रामीण विकास बैंक रेवाडी जिला की वर्ष 2021-22 की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना पुस्तक का विमोचन भी किया। इस बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, डीएसपी हंसराज, नाबार्ड के डीडीएम जगदीश परिहार, जिला रोजगार अधिकारी, आईटीआई के प्रिंसीपल सुनील, सभी बैंको के समन्वयक भी मौजूद रहें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें