Rewari News : एडीसी ने विभिन्न विभागों व औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक ली

रेवाड़ी, 21 जनवरी। राज्य सरकार की योजना के अनुसार जिला में आईटीआई पास छात्रों को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों व सरकारी विभागों में प्रशिक्षु लगाया जाएं, जिसके लिए सभी विभागों व औद्योगिक ईकाईयों के अधिकारी पोर्टल पर प्रशिक्षुओं की रिक्तियां दशार्एं ताकि सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रशिक्षु लगाने का कार्य पूरा किया जा सके। एडीसी राहुल हुड्डा ने आज जिला सचिवालय सभागार में इस संबंध में विभिन्न विभागों व औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्रशिक्षुओं को आवेदन करना है इसलिए पहले सभी विभाग पोर्टल पर अपनी रिक्तियां दर्शाएं। अगर पोर्टल के संबंध में कोई तकनीकी दिक्कत है तो आईटीआई रेवाड़ी में संपर्क करें। राहुल हुड्डा ने कहा कि सभी औधोगिक इकाइयों को अपने कुल पदोंं के 5 से 15 प्रतिशत तक प्रशिक्षु रखने हैं। सरकार द्वारा यह बहुत ही अच्छी योजना चलाई गई है इससे एक तरफ जहां विद्यार्थियों को कोर्स करने के बाद प्रैक्टिकल करने को मिलता है वहींं औद्योगिक इकाइयों को भी इन प्रशिक्षुओं से काफी सहायता मिलती है।  उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को समय पर रोजगार उपलब्ध होगा तो वे अपने परिवार को खुशहाल बनाने के साथ-साथ सही मार्ग पर चलेंगे। बैठक में बताया गया कि जिला में 679 प्रशिक्षुओं को लगाया हुआ है जबकि पोर्टल पर 3485 सीट दर्शाई जा चुकी है, जिनमें 359 सरकारी व 3126 प्राईवेट सैक्टर में है। बैठक में सीईओ जिला परिषद त्रिलोक चंद, एसडीएम रविन्द्र यादव, डीएसपी हंसराज, आईटीआई रेवाडी प्रिंसिपल एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार सुनील कुमार सहित विभिन्न औधोगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें