राष्ट्रीय स्कूल खंडोरा के संस्थापक मुकेश कुमार के पिता स्व: श्री मातादीन की पुण्यतिथी के अवसर पर राष्ट्रीय स्कूल में सड़क सुरक्षा संगठन और जोगिन्दर मेमोरीयलचेरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन एस डी एम बावल मनोज कुमार के कर कमलों द्वारा हुआ। एसडीएम मनोज कुमार ने ग्रामीणों को रक्तदान के पुण्यकार्य में ज़्यादा से ज़्यादा सहयोग करने का आवाहन किया। उन्होंने युवा वर्ग से आग्रह किया कि वे समय का सदुपयोग करे और नशे व सामाजिक बुराइयों से दूर रहे। सड़क सुरक्षा संगठन के प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा की रक्त का कोई विकल्प नहीं होता और इसकी पूर्ति रक्तदान से हो सकती है। एक रक्तदान से हम तीन जिंदगियों को बचा सकते है। इस अवसर पर रणबीर सिंह पटवारी, डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, ज्योति यादव मोहनपुर, वीरेश यादव, निर्मल यादव, योगेश कुमार, नरेश कुमार, दरियाव सिंह, नितेश कुमार, अजय अग्रवाल आदि अनेक रक्तवीरों और अनेक महिलयों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर कुल 70 ब्लड यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर लोकेश गोयल, अनिल कुमार, अजय अग्रवाल, मेनपाल व गाव खंडोरा के गाँववासी पूरे जोश से रक्तदान शिविर में अपने सेवाएँ दे रहे थे। सभी ने राष्ट्रीय स्कूल संचालक मुकेश कुमार जी की इस पहल का स्वागत किया और इस प्रकार के रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहने का आवाहन भी किया।
Home
Rewari Haryana
Rewari News : पुण्यतिथी के अवसर पर राष्ट्रीय स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें