ग्राम समाचार, पथरगामा:- आज 19 जनवरी मंगलवार को प्रखंड के सभागार में उप विकास आयुक्त अंजली यादव के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ मनरेगा योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय, दीदी बड़ी योजना, बागवानी योजना आदि का समिक्षात्मक बैठक किया गया| उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में शाॅकपीट का निर्माण कराना आवश्यक है| जहां भी जलजमाव हो वहां पर भी शॉकपीट का निर्माण अविलंब कराएं ताकि पानी व्यर्थ ना बह सके| बताया गया कि सभी रोजगार सेवक का दक्षता परीक्षा लिया जाएगा|जो भी रोजगार सेवक दक्षता परीक्षा में पास नहीं करेंगे उन्हें हटाने की प्रक्रिया में लाया जाएगा| 14वें 15वें वित्त पोषित पीसीबी तालाब वाटर हार्वेस्टिंग सोक पिट वर्मी कंपोस्ट आदि योजनाओं को 1 सप्ताह के भीतर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया| कस्तूरिया में जियो टैग नहीं होने के कारण रोजगार सेवक से तथा रानीपुर मुखिया किरन देवी एवं पूर्व पंचायत सचिव राजीव चौधरी को स्पष्टीकरण पुछा गया और 14वें वित्त के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि कुमार को कार्य से हटाने का निर्देश दिया गया|उप विकास आयुक्त ने विसाहा, कोरका घाट, लतौना और पिपरा के पंचायत सचिव को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने पर बधाई दी और पिपरा के रोजगार सेवक रविंद्र देवनारायण को लक्ष्य से अधिक कार्य करने पर उन्हें 26 जनवरी के अवसर पर उपायुक्त के हाथों प्रशस्ति पत्र देने की बात कही|मौके पर पीएमवाई जिला समन्वयक संजीव कुमार, डीआरडीए के कर्मी गौतम ठाकुर, प्रोजेक्ट ऑफिसर एडमिन हांसदा, कौशिक कुमार मिश्र, श्रवण चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, बीपीओ निशी कुमार, सहायक अभियंता पीयूष भारती, कनीय अभियंता पवन कुमार, श्रीकांत निरंजन आदि मौजूद थे|
Pathargama News: उप विकास आयुक्त ने चल रहे योजनाओं की समीक्षा बैठक की
ग्राम समाचार, पथरगामा:- आज 19 जनवरी मंगलवार को प्रखंड के सभागार में उप विकास आयुक्त अंजली यादव के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ मनरेगा योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय, दीदी बड़ी योजना, बागवानी योजना आदि का समिक्षात्मक बैठक किया गया| उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में शाॅकपीट का निर्माण कराना आवश्यक है| जहां भी जलजमाव हो वहां पर भी शॉकपीट का निर्माण अविलंब कराएं ताकि पानी व्यर्थ ना बह सके| बताया गया कि सभी रोजगार सेवक का दक्षता परीक्षा लिया जाएगा|जो भी रोजगार सेवक दक्षता परीक्षा में पास नहीं करेंगे उन्हें हटाने की प्रक्रिया में लाया जाएगा| 14वें 15वें वित्त पोषित पीसीबी तालाब वाटर हार्वेस्टिंग सोक पिट वर्मी कंपोस्ट आदि योजनाओं को 1 सप्ताह के भीतर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया| कस्तूरिया में जियो टैग नहीं होने के कारण रोजगार सेवक से तथा रानीपुर मुखिया किरन देवी एवं पूर्व पंचायत सचिव राजीव चौधरी को स्पष्टीकरण पुछा गया और 14वें वित्त के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि कुमार को कार्य से हटाने का निर्देश दिया गया|उप विकास आयुक्त ने विसाहा, कोरका घाट, लतौना और पिपरा के पंचायत सचिव को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने पर बधाई दी और पिपरा के रोजगार सेवक रविंद्र देवनारायण को लक्ष्य से अधिक कार्य करने पर उन्हें 26 जनवरी के अवसर पर उपायुक्त के हाथों प्रशस्ति पत्र देने की बात कही|मौके पर पीएमवाई जिला समन्वयक संजीव कुमार, डीआरडीए के कर्मी गौतम ठाकुर, प्रोजेक्ट ऑफिसर एडमिन हांसदा, कौशिक कुमार मिश्र, श्रवण चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, बीपीओ निशी कुमार, सहायक अभियंता पीयूष भारती, कनीय अभियंता पवन कुमार, श्रीकांत निरंजन आदि मौजूद थे|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें