Godda उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाया News:



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट :- उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी भोर सिंह यादव के द्वारा सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर आगामी 18.01.2021 से 17.02.2021 तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष 2021 में सड़क हादसों को कम व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उपायुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम जनता के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि एक माह तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य जन-जन को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न नियमों के साथ-साथ सुरक्षित वाहन चालन के सम्बन्ध में जागरूक बनाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके|शुभारंभ के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों केा निदेशित किया कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के थीम पर पूरी महिने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। साथ हीं हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर जांच अभियान चलायें यथा-हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट आदि विशेष जांच अभियान का आयोजन कर सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा गतिविधियों का उद्घाटन 18.01.2021 को किया जायेगा, जिसके पश्चात टू व्हीलर रैली का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिले भर में प्रमुख चैक, हाट-बाजार पर किया जायेगा। सभी कार्यक्रम/क्रियाकलापों की फ़ोटो roadsafety.godda@gmail.com या गोड्डा उपायुक्त के फेसबुक व ट्वीटर एकाउंट पर #सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के साथ टैग कर सकते हैं।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश,गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी ऋतु राज, गोड्डा,जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक,पीआईयू रोड सैफटी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें