Pathargama News: पथरगामा में 2 दिनों से जलापूर्ति अनियमित



ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा में एक बार फिर शुक्रवार से जलापूर्ति अनियमित हो गई है।जलापूर्ति सुबह एक घंटा की जगह महज 20 मिनट ही किया जा रहा है।जिसके चलते लोगों के जल की आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो पाती हैै।इस बात की पुष्टि के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रामचंद्र पुर्वे से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा।यह कोई नई बात नहीं है।लोगों ने आज तक इन्हें पथरगामा के कार्यालय में नहीं देखा हैै।उधर जलापूर्ति के रखरखाव के जिम्मेवार पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार पंडित ने उदासीनता प्रकट करते हुए बताया कि लगता है ठंडी पड़ने के चलते ऐसा हो रहा है।फिर भी पता करके बताता हूं।लोगों को इनके बयान से ऐसी शंका होने लगी है कि कहीं पथरगामा कश्मीर तो नहीं बन गया है।मालूम हो कि मीठे जल से वंचित पथरगामा के लिए राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति शुरू की गई थी।परंतु सरकार की ऐसी मंशा धरातल पर नहीं उतर पाई।आज तक यहां के लोगों को फिल्टर्ड पानी नहीं मिल पाया है।आम लोगों के समझ से यह बिल्कुल ही परे है कि बिना फिल्टर वाली पानी सप्लाई करने में भी इतनी कोताही क्यों बरती जा रही है।बताते चलें कि जलापूर्ति के लिए दो मोटर मुहैया कराई गई थी, जिसमें से एक मोटर कहां है इसकी कोई खोज खबर नहीं हैै।कनेक्शन धारी भाजपा क्रीमी लेयर के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार साह, पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नरसिंह भगत, डॉ कपिल देव भगत, अभिषेक चौबे उर्फ सोनू चौबे, दीपक कुमार भगत, नंदलाल भगत, अतुल चतुर्वेदी, बंटी चौबे, मीतू चौबे, पप्पू साह, राजकिशोर साह आदि ने जलापूर्ति शीघ्र नियमित करने की मांग की है।

  -ःअमन राज पथरगामाः-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें