Pakur News: अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति को सौंपा मांगपत्र


ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के प्रतिनिधिमंडल ने नगर मंत्री बमभोला उपाध्याय के नेतृत्व में सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर सोना झरिया मींज महाविद्यालय में बहुउद्देशीय  परीक्षा भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंची थी। बम भोला उपाध्याय ने बताया कि परिषद ने वर्ष 2018 में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से 15 सो की क्षमता वाला बहुउद्देशीय परीक्षा भवन के निर्माण का मांग पत्र सौंपा था आज परिषद के प्रयासों से परिषद का यह मांग पूरा हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला एस एफ डी प्रमुख अमित शाह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल भगत एवं नगर मंत्री बमभोला उपाध्याय द्वारा निम्न मांग पत्र सौंपा गया। पाकुड़ महिला महाविद्यालय को उसके मूल भवन में स्थानांतरित करते हुए वहां पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाए। पाकुड़ जिले के वोकेशनल विषय के छात्र-छात्राओं का नामांकन अब तक महाविद्यालय में प्रारंभ नहीं हुआ है  ऐसे में  उनका  भविष्य अंधकारमय है अतः विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि वोकेशनल विषय में छात्र-छात्राओं का नामांकन जल्द से जल्द आरंभ हो। महाविद्यालय में दूसरे प्रखंड से आए सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा ना होने से महाविद्यालय में पढ़ाई करने में अति कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है अतः विद्यार्थी परिषद आपसे यह भी मांग करती है कि महाविद्यालय में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।  विगत 5 वर्षों से परिषद लगातार महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई की आरंभ करवाने हेतु संघर्षरत है महाविद्यालय में 9 दिसंबर को  परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पीजी की पढ़ाई की मांग हेतु भूख हड़ताल  भी किया गया था। अतः आपसे निवेदन है कि महाविद्यालय में जल्द से जल्द पीजी की पढ़ाई आरंभ करवाने हेतु उचित कार्रवाई करें। सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय के B.Ed के छात्रों का पाठ्यक्रम मे अन्य विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के आधार पर आवश्यक सुधार किया जाए। सभी सेमेस्टर के छात्रों का शुल्क कम करते हुए नामांकन के साथ-साथ परीक्षा पत्र में भी हुई गलतियों के लिए सुधार का विकल्प दिया जाए एवं स्नातक सेमेस्टर 2 और 4 के छात्रों के पेंडिंग परीक्षा के परिणाम में भी जल्द से जल्द सुधार किया जाए।

ग्राम समाचार, पाकुड़ बिक्की कुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें