Pakur News: झारखंड मानवाधिकार जन जागृति कल्याण परिषद ने चलाया जागरूकता अभियान


ग्राम समाचार, पाकुड़। शुक्रवार को पूर्वाह्न पाकुड़ सदर प्रखण्ड के धनुषपुजा ग्राम के सामुदायिक भवन में झारखंड मानवाधिकार जन जागृति कल्याण परिषद राँची के तात्वाधान में जन जागरुकता अभियान चलाया गया।इस अभियान सह बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुरजमुनी हेम्ब्रम ने की।मानवाधिकार परिषद के प्रमुख सह राष्ट्रीय महासचिव श्री मुन्ना हेम्ब्रम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों का जीने का सामान  अधिकार है,गाँव के छोटे-मोटे समस्या को ग्रामीण स्तर में ही हर-हाल से निपटाने की प्रयास किया जाय।चूंकि हर मानव का सामाजिक अधिकार प्राप्त है और हमारा परिषद कहता है कि किसी भी इंसान की जिंदगी आजादी बराबरी और सामान अधिकार है।पाकुड़ जिला अध्यक्ष गब्रियल मुर्मू ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि मानवाधिकार और भारतीय संविधान न सिर्फ इस अधिकार की गारंटी देता ,बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सजा भी देती है।प्रमंडीय सचिव गब्रियल हेम्ब्रम ने भी सभी ग्रामीणों को बताया कि सबसे बड़ी कोर्ट गाँव में ही है गाँव के प्रधान ही गाँव का अध्यक्ष होते है इसलिए छोटे-मोटे मामले को  ग्राम में  समाधान करें। प्रमुख सह राष्ट्रीय महासचिव श्री मुन्ना हेम्ब्रम के साथ उपस्थित पदाधिकारी:-नाथानियल मुर्मू,बाबूराम सोरेन,सग्राम सोरेन,ठाकुर सोरेन,माँझी सोरेन,महिला सरंक्षक रीता पासवान,दोरोती हाँसदा,किरण केरोविन,तेरेशा टुडू उपस्थित ग्रामीण:-बड़का हाँसदा,गंजल हाँसदा,पिटर मराण्डी,श्रीमती मेलचो किस्कू एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें